पणजी: गोवा को विशेष राज्य के दज्रे और खनन पर प्रतिबंध से प्रभावित लोगों के लिए वित्तीय पैकेज की मांग को लेकर राज्य का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल आज दिल्ली में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात करेगा.
इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस का नेतृत्व सांसद फ्रांसिस्को सारडिन्हा के करने की संभावना है. एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने कहा कि गोवा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह राणे को भी गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने पार्टी की ओर से प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने का न्यौता दिया है.
हालांकि राणे ने निजी कारणों का हवाला देते हुए प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने में असमर्थता जताई है.