मुजफ्फरनगर : दिल्ली की रहने वाली 25 साल की एक लडकी कथित तौर पर ट्रेन से कूदने के कारण गंभीर रुप से घायल हो गई. चलती ट्रेन में दो लडके लडकी के साथ छेडछाड कर रहे थे और उसका बैग छीनने की कोशिश कर रहे थे. उत्पीडन से बचने के लिए लडकी चलती ट्रेन से कूद गई थी.
राजकीय रेल पुलिस के मुताबिक, कल जब लडकी अजमेर-हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन से अपने दो भाइयों के साथ दिल्ली से हरिद्वार के लिए जा रही थी तभी शामली स्टेशन के पास यह घटना हुई.