बिश्नोई की पार्टी कांग्रेस की बी टीम:भाजपा
चंडीगढ़: कभी चट्टान की तरह मजबूत रहा भाजपा और हरियाणा जनहित कांग्रेस (हजकां) का तीन साल पुराना गठबंधन टूट गया. दोनों पार्टियों के नेताओं ने एक-दूसरे पर धोखेबाजी और गठबंधन तोड़ने की कोशिश करने के आरोप लगाया.
हजकां प्रमुख कुलदीप बिश्नोई ने आरोप लगाया कि धोखेबाजी तो भाजपा की फितरत है और पानी अब सिर के ऊपर चला गया है. उन्होंने बंसी लाल को छला, चौटाला को धोखा दिया. उन पर कैसे यकीन किया जा सकता है. भाजपा एक धोखेबाज पार्टी है. दो साल पहले दोनों पार्टी के बीच 45-45 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने का समझौता हुआ था. दोनों पार्टियों से ढाई-ढाई साल में मुख्यमंत्री बनने की बात हुई थी लेकिन भाजपा ने इस गंठबंधन धर्म को नहीं माना.
बिश्नोई ने कहा कि अंतिम ढाई साल में हरियाणा जनहित कांग्रेस पार्टी का मुख्यमंत्री बनना था,लेकिन भाजपा ने ऐसा नहीं होने दिया. भाजपा ने हमेशा नीचा दिखाने की कोशिश की है. ऐसे पार्टी के साथ बने रहने का कोई फायदा नहीं है. इसी लिए पार्टी ने फैसला लिया है कि भाजपा के साथ तीन साल पुराना गंठबंधन को यहीं पर छोड़ दिया जाए.
कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच हुई समझौते पर हर्षवर्द्धन और कृष्णपाल गुर्जर का हस्ताक्षर था. भाजपा ने धोखेबाजी की है. नरेंद्र मोदी रेवाड़ी रैली में उन्हें बुलाया भी नहीं और न ही रैली में उनका नाम लिया था. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा ने उनकी पार्टी का हमेशा से गला घोंटा है.
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत भजन लाल के छोटे बेटे बिश्नोई ने दावा किया कि वह पिछले तीन साल से पूरे दिल से भाजपा के साथ सहयोग कर रहे थे. उन्होंने जनसभा में कहा, मैं आपसे (हरियाणा के लोगों से) इंसाफ मांगता हूं.इस बीच, हरियाणा के भाजपा नेताओं ने कहा कि पार्टी अकेले दम पर राज्य की सभी 90 सीटों पर चुनाव लडने की स्थिति में है. उन्होंने बिश्नोई पर गठबंधन तोडने की कोशिश का भी आरोप लगाया. हरियाणा में भाजपा विधायक दल के नेता और अंबाला कैंट के विधायक अनिल विज ने बताया कि पार्टी की प्रदेश इकाई ने सभी 90 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची तैयार की है और उसे पार्टी आलाकमान के पास भेज दिया है.
विज ने कहा, यदि गठबंधन काम नहीं कर सका तो हमने अपनी तरफ से सभी सीटों पर अकेले चुनाव लडने की तैयारी कर ली है और इसी वजह से उम्मीदवारों के नाम आलाकमान को भेजे गए हैं. गठबंधन पर पार्टी का रुख साफ करने के बारे में पूछे जाने पर विज ने कहा, हम गठबंधन के लिए प्रतिबद्ध थे पर बिश्नोई ने गठबंधन धर्म का उल्लंघन किया है.