अगरतला:प्रतिबंधित नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा एनएलएफटी के उग्रवादियों ने दो जनजातीय युवकों को कथित रूप से अगवा कर लिया है. यह घटना भारत-बांग्लादेश सीमा के समीप एक सुदूर गांव की है.
पुलिस महानिरीक्षक पुलिस नियंत्रण नेपाल दास ने बताया कि हथियारों से लैस करीब आठ उग्रवादियों के एक समूह ने कल आधी रात को जयचंद्रपारा गांव पर धावा बोला और झुरहाम रियांग(25) तथा उदयराम रियांग(22) को उनके घरों से अगवा लिया.
उग्रवादियों ने उनकी रिहाई के वास्ते फिरौती की मांग की है. दास ने प्रेस ट्रस्ट से कहा, उग्रवादियों ने अपहृत व्यक्तियों के परिवारों के सदस्यों से कहा कि पिछले चार सालों से उन्होंने जबरन वसूली का जो धन नहीं चुकाया है, उसका भुगतान करे, फिर दोनों रिहा कर दिए जाएंगे.
उन्होंने बताया कि यह गांव सीमा के समीप स्थित है और वहां काफी बड़े क्षेत्र में विषम भौगोलिक दशा और अन्य बातों की वजह से बाड़ नहीं है. समझा जाता है कि उग्रवादी दोनों युवकों को लेकर बांग्लादेश के चटगांव पर्वतीय क्षेत्र में चले गए हैं. दास के अनुसार पुलिस एवं बीएसएफ उन्हें ढूढने में लगे हैं.