नयी दिल्ली : सीबीआई ने आज 2003 में राजग सरकार के दौरान कोयला ब्लॉक आवंटन में कथित अनियमितता के लिए नागपुर स्थित एक कंपनी के खिलाफ ताजा मामला दायर किया है.
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि तथ्यों को गलत ढंग से पेश करने के संबंध में गोंडवाना इस्पात लिमिटेड और इसके प्रोमोटर एवं निदेशक अशोक दागा के खिलाफ आपराधिक साजिश और फर्जीवाडे का एक मामला दर्ज किया है. सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र में उनके स्पांज आयरन प्लांट के लिए 2003 में माजरा कोल ब्लॉक के आवंटन के संबंध में मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि कंपनी ने ब्लॉक आवंटन पाने के लिए अपनी योग्यता के बारे में गलत तथ्य पेश किया.
कंपनी ने बिना कोयला खदान विकसित किये कथित तौर पर अपनी हिस्सेदारी बेच दी और जिसके लिए इसे आवंटित किया गया था उसके लिए इसका इस्तेमाल नहीं हुआ.
कोयला ब्लॉक आवंटन में कथित अनियमितता को लेकर सीबीआई जांच के सिलसिले में यह 28 वीं प्राथमिकी है. एजेंसी ने 2006 से 2009 के बीच, 1993 से 2004 के बीच और सरकार की वितरण योजना के तहत किये गए कोयला आवंटन के मामले में कुल तीन प्रारंभिक जांच (पीई) दर्ज की। गायब फाइल के सिलसिले में दो अन्य प्रारंभिक जांच(पीई) दर्ज हुई.