हैदराबाद: कर्नाटक के मुख्यमंत्री के सिद्धारमैया ने अपने आंध्र प्रदेश के समकक्ष एन किरण कुमार रेड्डी से आज शाम यहां मुलाकात की.
मुख्यमंत्री के कार्यालय से यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘यह एक शिष्टाचार भेंट थी. दोनों मुख्यमंत्रियों ने आपसी हितों के विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की.’’ इस अवसर पर आंध्र प्रदेश के प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष बी सत्यनारायण तथा मंत्री ए रामनारायण रेड्डी, एन रघुवीर रेड्डी, के जना रेड्डी और अन्य मौजूद थे.