26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

महाराष्ट्र : कृषि ऋण माफी और भोजन योजना को कैबिनेट की मंजूरी

मुंबई : सत्ता में आने के एक महीने से भी कम समय में महाराष्ट्र की शिवसेना नीत सरकार ने मंगलवार को कृषि माफी योजना को मंजूरी दे दी. साथ ही इसने गरीबों के लिए सब्सिडी पर भोजन योजना को भी मंजूरी दी. राज्य मंत्रिमंडल ने महात्मा ज्योतिराव फुले कृषि ऋण माफी योजना को मंजूरी दे […]

मुंबई : सत्ता में आने के एक महीने से भी कम समय में महाराष्ट्र की शिवसेना नीत सरकार ने मंगलवार को कृषि माफी योजना को मंजूरी दे दी. साथ ही इसने गरीबों के लिए सब्सिडी पर भोजन योजना को भी मंजूरी दी.

राज्य मंत्रिमंडल ने महात्मा ज्योतिराव फुले कृषि ऋण माफी योजना को मंजूरी दे दी जिसके तहत 30 सितंबर 2019 तक लंबित कृषि ऋण को माफ कर दिया जायेगा. इसी तरह से कैबिनेट ने ‘शिव भोजन’ कार्यक्रम शुरू करने को भी मंजूरी दी जिसके तहत गरीबों को राज्य के सभी जिलों के एक निश्चित केंद्र पर दस रुपये में भोजन दिया जायेगा. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इन योजनाओं की घोषणा नागपुर में राज्य विधानमंडल के शीत सत्र के अंतिम दिन शनिवार को की थी. ठाकरे की अध्यक्षता में जब मंत्रिमंडल की बैठक हुई तो दोनों योजनाओं को मंजूरी दे दी गयी. शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस की गठबंधन सरकार 28 दिसंबर को राज्य में एक महीना पूरा करेगी.

मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, योजना के तहत एक अप्रैल 2015 से 31 मार्च 2019 के बीच दो लाख रुपये तक के लिये गये अल्पावधि फसल ऋण को माफ कर दिया जायेगा. साथ ही 30 सितंबर 2019 तक के बकाया पुनर्गठित फसल ऋण को भी माफ किया जायेगा. इसने कहा कि सरकार बैंकों से उन खातों के बारे में जानकारी मांगेगी जिनमें फसल ऋण और पुनर्गठित फसल ऋण का भुगतान नहीं हुआ है. बयान में कहा गया है कि ऐसे किसानों के लिए अलग से एक योजना की घोषणा की जायेगी जो नियमित रूप से अपने ऋण का किश्त चुकाते हैं.

‘शिव भोजन’ योजना के तहत राज्य सरकार पायलट परियोजना शुरू करने के लिए 6.4 करोड़ रुपये खर्च करेगी जो तीन महीने तक चलेगी. बयान में बताया गया है कि पायलट योजना के तहत कम से कम एक ‘शिव भोजन’ कैंटीन हर जिला मुख्यालय में शुरू किया जायेगा. हर कैंटीन 500 थाली परोसेगा. इसमें बताया गया कि शिव भोजन थाली में दो चपाती, एक सब्जी, चावल और दाल होगा. भोजन परोसने वाली कैंटीन दोपहर 12 बजे से दो बजे तक खुलेगा. बयान में कहा गया है कि इसकी प्रतिक्रिया देखने के बाद राज्य के अन्य हिस्सों में योजना का विस्तार किया जायेगा. इसने कहा कि ग्राहकों को हर थाली पर महज दस रुपये का भुगतान करना होगा, लेकिन भोजन की वास्तविक कीमत शहरी केंद्रों में 50 रुपये प्रति थाली और ग्रामीण क्षेत्रों में 35 रुपये प्रति थाली पड़ेगी. शेष राशि को अनुदान के तौर पर जिला कलेक्टरेट को दिया जायेगा. पिछले हफ्ते विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया था कि शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार ने पूर्ण ऋण माफी के अपने वादे को पूरा नहीं किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें