नयी दिल्ली : बैंक धोखाधड़ी मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की जा रही है.
एक अधिकारी ने बताया कि सीबीआई 7,000 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक धोखाधड़ी के 35 मामलों के सिलसिले में 169 स्थानों पर तलाशी ले रही है.
उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के साथ-साथ दादर और नगर हवेली में भी सीबीआई छापेमारी कर रही है.
विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा