अहमदाबाद:आसाराम और उनका आश्रम पिछले कुछ समय से विवादों में आता रहा है. आसाराम इस बार फिर से विवादों में आ गये है.साल 2008 में हुई दो चचेरे भाइयों की मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग की गयी थी. अहमदाबाद की एक अदालत में सीबीआई जांच की मांग पर 5 अगस्त को आदेश सुनाये जाने की उम्मीद है.
मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एम वी गोहेल ने सुनवाई आज पूरी कर ली और पांच अगस्त को अदालत अपना फैसला सुनाएगी. मोटेरा में साल 2008 में आसाराम के आश्रम के निकट साबरमती नदी के तट पर मृत पाए गए दो बच्चों के माता-पिता ने इस साल जनवरी में एक मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष याचिका दायर की थी जिसमें जांच को सीबीआई को सौंपने की मांग की गई थी.
चचेरे भाई दीपेश वाघेला 10 और अभिषेक वाघेला 11 असाराम के गुरकुल से रहस्यमय परिस्थितियों में 3 जुलाई 2008 को लापता पाए गए थे। गुरकुल आसाराम का शहर के मोटेरा आश्रम में एक आवासीय स्कूल है.5 जुलाई 2008 को दोनों लडकों का क्षत-विक्षत शव आश्रम के निकट नदी के किनारे से बरामद हुआ था.