अमेठी: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने निर्वाचन क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर आज अमेठी पहुंच रहे हैं. राहुल गांधी सड़क मार्ग के जरिये अमेठी पहुंचेंगे. वह रास्ते में विभिन्न गांवों में जाएंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वह जामो के पूरे फत्तेपुर गांव जाएंगे, जहां वह पूर्व विधायक जंग बहादुर सिंह के घर जाएंगे, जिनके बेटे दद्दन सिंह की 14 जून को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.
दुबे ने बताया कि राहुल गांधी दिल्ली रवाना होने से पहले शाम को सलोन इलाके में रोजा इफ्तार में शामिल होंगे. कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि इस दौरे में राहुल सांसद निधि द्वारा इलाके में किये गये विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति का निरीक्षण कर सकते हैं. इसके अलावा वह राजीव गांधी महिला विकास परियोजना की महिला कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.