21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 अगस्‍त को होगी भारत-पाक विदेश सचिवों की बैठक

नयी दिल्ली : सीमा पर सीजफायर उल्लंघन के बीच भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों की बैठक होने जा रही है. यह बैठक इस्लामाबाद में आगामी 25 अगस्त को होगी. इसमें द्विपक्षीय संबन्धों को आगे बढाने पर विचार किया जायेगा. दो साल पूर्व रोक दी गयी वार्ता के बाद से द्विपक्षीय वार्ता में कोई प्रगति […]

नयी दिल्ली : सीमा पर सीजफायर उल्लंघन के बीच भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों की बैठक होने जा रही है. यह बैठक इस्लामाबाद में आगामी 25 अगस्त को होगी. इसमें द्विपक्षीय संबन्धों को आगे बढाने पर विचार किया जायेगा. दो साल पूर्व रोक दी गयी वार्ता के बाद से द्विपक्षीय वार्ता में कोई प्रगति नहीं हुई है.

विदेश सचिव सुजाता सिंह और उनके पाकिस्तानी समकक्ष एजाज अहमद के बीच टेलीफोन पर हुई वार्ता के बाद नयी दिल्ली और इस्लामाबाद दोनों जगह एक साथ इस बैठक की घोषणा की गयी. मोदी के शपथ ग्रहण के एक दिन बाद 27 मई को उनकी शरीफ के साथ बातचीत हुई थी जिसमें विदेश सचिव स्तरीय वार्ता को फिर से बहाल करने पर सहमति बनी थी. नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी और अन्य घटनाओं के बाद से यह वार्ता रुकी हुई थी.

अपनी बातचीत के दौरान सुजाता सिंह ने नियंत्रण रेखा पर मंगलवार को हुई गोलीबारी का मुद्दा उठाया जिसमें एक भारतीय जवान शहीद हो गया था. उन्होंने अजीज अहमद से कहा कि इस तरह की घटनाएं शांति प्रक्रिया को पटरी से उतार देती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें