नयी दिल्ली:सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में एक नया मोड़ आ गया है. एक न्यूज चैनल के मुताबिक, शशि थरूर सुनंदा को तलाक देकर पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से शादी करना चाहते थे. सुनंदा पुष्कर की दोस्त पत्रकार नलिनी सिंह के दिल्ली पुलिस को दिये बयान के मुताबिक, सुनंदा ने मौत से एक दिन पहले फोन करके बताया था कि शशि उन्हें तलाक देकर मेहर तरार से चौथी शादी करना चाहते थे.
मेहर और शशि के संबंध इस कद्र बढ़ गये थे कि वे दोनों 2014 में आम चुनाव के बाद शादी करनेवाले थे. साथ ही शशि थरूर और उनके सहायकों के बयानों भी अलग-अलग हैं. नलिनी सिंह ने पुलिस में दर्ज अपने बयान में कहा था कि सुनंदा ने मौत से एक दिन पहले उन्हें फोन करके सारे विवाद के बारे में बताया था. साथ ही सुनंदा ने सिंह को मेहर तरार के उस एक मैसेज का भी जिक्र किया था, जिसमें मेहर ने शशि थरूर को मैसेज कर कहा था कि अब वे उनके बिना नहीं रह सकती.
थरूर के परिवार की तरफ से भी उन्हें शह मिल रही थी. इसके अलावा सुनंदा को दुबई में रहनेवाले अपने दोस्तों के जरिये से पता चला था कि उनके पति ने जून 2013 में मेहर तरार के साथ तीन दिन दुबई में बिताये थे. यही नहीं सुनंदा के दोस्तों ने इसके सबूत भी उन्हें उपलब्ध कराये थे. उसके बाद से दंपती में विवाद बढ़ता ही चला गया.