हैदराबाद : संदिग्ध माओवादियों द्वारा तीन दिन पहले तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के जिस नेता का अपहरण किया गया था, वह पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के एक गांव में मृत मिले. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
टीआरएस के स्थानीय नेता एन श्रीनिवास राव का अपहरण भद्रादरी-कोठागुदेम जिले के कोथुर गांव में सोमवार को मध्यरात्रि में कर लिया गया था. भद्राचलम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चंद्र ने बताया, शव छत्तीसगढ़ के एरामपाडु में मिला. उनके सिर पर जख्म के निशान हैं. हमें इसकी जांच करनी होगी कि उनकी मौत कैसे हुई? उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही इसका पता लगाया जा सकता है कि उनके सिर पर गोलियों के निशान हैं या चोट के निशान हैं. चंद्र ने बताया कि एक टीम शव को वापस लाने और औपचारिकता पूरी करने के लिए पड़ोसी राज्य भेजा गया है.
राव की पत्नी दुर्गा ने इससे पहले समाचार चैनलों को बताया कि करीब 10-15 अज्ञात लोग उनके पति को घर से खींचकर बाहर ले गये. उन लोगों के हाथों में हथियार और लाठियां थी. उन्होंने कहा कि उन्होंने और उनके बेटे ने राव को छोड़ देने की गुहार भी लगायी, लेकिन उन लोगों ने सभी को पीटा. उन्होंने आरोप लगाया, हमने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने मुझ पर बंदूक तान दी. हमें हमारे घर से निकलने नहीं दिया गया.