10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माओवादी की पत्नी का दावा, हत्यारा नहीं क्रांतिकारी है मेरा पति

भुवनेश्वर: माओवादी नेता की पत्नी सुभाश्री पांडा ने अपने पति को क्रांतिकारी बताया है.उन्होंने ओड़िशा पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस उनके पति को फंसाने की कोशिश कर रही है. पुलिस उन्हें हत्यारा बता रही है जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. मिली पांडा नाम से भी पहचानी जाने वाली सुभाश्री ने सब्यसाची […]

भुवनेश्वर: माओवादी नेता की पत्नी सुभाश्री पांडा ने अपने पति को क्रांतिकारी बताया है.उन्होंने ओड़िशा पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस उनके पति को फंसाने की कोशिश कर रही है. पुलिस उन्हें हत्यारा बता रही है जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.

मिली पांडा नाम से भी पहचानी जाने वाली सुभाश्री ने सब्यसाची की गिरफ्तारी पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा, ‘‘वे उसे अदालत में पेश क्यों नहीं कर रहे हैं?’’ सुभाश्री ने दावा किया कि उसके पति की गिरफ्तारी उसके मुख्यधारा में लौटने के रास्ते पर पहला कदम है.उन्होंने कहा, ‘‘हमें दो वर्षों से उसे मुख्यधारा में शामिल होने के लिए राजी करने की कोशिश कर रहे हैं. मुझे आशा है कि उसकी गिरफ्तारी उसके मुख्यधारा में लौटने का रास्ता बनाएगी.’’ यह पूछे जाने पर कि सब्यसाची ने आत्मसमर्पण किया या पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, सुभाश्री ने कहा, ‘‘उसे निश्चित रुप से गिरफ्तार किया गया. ऐसा इसलिए क्योंकि क्रांतिकारी आत्मसमर्पण नहीं कर सकता.

सुभाश्री ने डीजीपी संजीव मारिक के इस बयान को खारिज किया कि पांडा को 25 सुरक्षाकर्मी सहित 59 लोगों की हत्या के मामले में आरोपी बनाया गया है. उन्होंने कहा कि आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं. मेरा पति किसी व्यक्ति की हत्या के मामले में संलिप्त नहीं है. क्या उन्होंने वीडियो बनाया या तस्वीरें लीं? पुलिस हमें फंसाना चाहती है हम दोनों मुख्यधारा में आना चाहते है. पुलिस अपना काम अच्छे करे और उन्हें कोर्ट में पेश करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें