नयी दिल्लीः देश में कमजोर पड़ती अर्थव्यवस्था और बढ़ती बेरोजगारी से निपटने के लिये मोदी सरकार ने बड़े स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. भारत सरकार ने आठ कैबिनेट कमेटियों का दोबारा गठन किया है. इनमें से छह कमेटियों में खुद प्रधानमंत्री शामिल होंगे.सरकार ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जब अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर वित्त वर्ष 2018-19 की अंतिम तिमाही में घटकर 5.8 प्रतिशत पर आ गयी थी जो बीते पांच साल में न्यूनतम है. जीडीपी की सालाना वृद्धि दर भी पिछले वित्त वर्ष में घटकर 6.8 प्रतिशत के स्तर पर आ गयी है जबकि सरकार ने 7.2 प्रतिशत का लक्ष्य रखा था. वहीं निर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर भी 3.1 प्रतिशत के स्तर पर आ गयी है. ऐसे में इन क्षेत्रों को गति देने की दरकार है. सरकार के समक्ष दूसरी बड़ी चुनौती रोजगार के अवसर बढ़ाने की है. नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस की ताजा रिपोर्ट बताती है कि देश में बेरोजगारी की दर 6.1 प्रतिशत हो गई है जो बीते 45 साल में सर्वाधिक है. चुनाव के दौरान सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे पर विपक्ष की आलोचना का सामना भी करना पड़ा था.
Advertisement
रोजगार पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, आठ कैबिनेट कमेटियों का किया दोबारा गठन
नयी दिल्लीः देश में कमजोर पड़ती अर्थव्यवस्था और बढ़ती बेरोजगारी से निपटने के लिये मोदी सरकार ने बड़े स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. भारत सरकार ने आठ कैबिनेट कमेटियों का दोबारा गठन किया है. इनमें से छह कमेटियों में खुद प्रधानमंत्री शामिल होंगे.सरकार ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जब अर्थव्यवस्था की […]
मोदी सरकार ने इन 8 कैबिनेट कमेटियों का दोबारा गठन किया है–
1. अप्वाइंटमेंट कमेटी ऑफ द कैबिनेट
2. कैबिनेट कमेटी ऑन अकोमडेशन
3. कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स
4. कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंट अफेयर्स
5. कैबिनेट कमेटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स
6. कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी
7. कैबिनेट कमेटी ऑन इनवेस्टमेंट एंड ग्रोथ
8. कैबिनेट कमेटी ऑन इम्पलॉयमेंट एंड स्किल डेवलेपमेंट
इसमें अप्वाइंटमेंट कमेटी ऑफ द कैबिनेट का कंपोजीशन पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के पास रहेगा. ये समितियां अर्थव्यवस्था में रोजगार सृजन और निवेश बढ़ाने के उपाय बताएंगी. पीएम की अध्यक्षता वाली पहली समिति विकास दर और निवेश पर है. कैबिनेट कमेटी ऑन अकोमडेशन का कंपोजीशन गृह मंत्री अमित शाह, रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रेल मंत्री पीयूष गोयल के पास रहेगा. इसके अलावा इसमें विशेष तौर पर पीएमओ राज्या मंत्री जितेंद्र सिंह और हरदीप सिंह पुरी को भी शामिल किया गया है.
कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनामिक अफेयर्स में पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, डीवी सदानंद गौड़, निर्मला सीतारमण, नरेंद्र सिंह तोमर, रवि शंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, डॉ एस जयशंकर, पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान हैं. कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंट अफेयर्स का कंपोजीशन अमित शाह, निर्मला सीतारमण, रामविलास पासवान, नरेंद्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, थावर चंद गहलोत, प्रकाश जावड़ेकर और प्रहलाद जोशी को दिया गया है. इसमें विशेष तौर पर अर्जुन राम मेघवाल और वी मुरलीधरन को शामिल किया गया है.
कैबिनेट कमेटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स में पीएम मोदी, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, रामविलास पासवान, नरेंद्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, डॉ हर्षवर्धन, पीयूष गोयल, अरविंद गणपत सावंत और प्रहलाद जोशी शामिल हैं. कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी में पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर हैं. वहीं कैबिनेट कमेटी ऑन इनवेस्टमेंट एण्ड ग्रोथ में पीएम मोदी, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल शामिल हैं.
कैबिनेट कमेटी ऑन इम्पलॉयमेंट एण्ड स्किल डेवलेपमेंट में पीएम मोदी, अमित शाह, निर्मला सीतारमण, नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल, रमेश पोखरियाल, धर्मेंद्र प्रधान, महेंद्र नाथ पांडे, संतोष कुमार गंगवार और हरदीप सिंह पुरी हैं. इसमें खास तौर पर नितिन गडकरी, हरसिमरत कौर बादल, स्मृति ईरानी और प्रहलाद सिंह पटेल को शामिल किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement