नयी दिल्ली:‘ब्रह्मोस एयरोस्पेस’ ने सोमवार को कहा कि वह 290 किलोमीटर दूर तक निशाना दागनेवाली सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का छोटा संस्करण तैयार कर रहा है, ताकि उसे पनडुब्बियों और मिग 29 के जैसे छोटे जंगी विमानों पर लगाया जा सके. अपनी पुस्तक ‘द पाथ अनएक्सप्लोरड’ के विमोचन पर ब्रह्मोस एयरोस्पेस के प्रमुख ए शिवतनु पिल्लै ने कहा कि कंपनी साल के अंत तक मिसाइल के हवा से ही मार करनेवाले संस्करण के परीक्षण की तैयार में जुटी है.
बूस्टर और इंजन का आकार कम कर और उसका वजन घटा कर ब्रह्मोस मिनी विकसित किया जायेगा. उसके बाद मिसाइल पनडुब्बियों और छोटे लड़ाकू विमान पर तैनाती के लिए तैयार हो जायेगा.’ पिछले 15 सालों से ब्रह्मोस की कमान संभाल रहे पिल्लै ने कहा कि भारत और रूस के संयुक्त उपक्रम मिसाइल को नियोजित भारतीय-रूसी पांचवीं पीढ़ी लड़ाकू विमान और नौसेना के मिग 29 के जैसे छोटे लड़ाकू विमानों पर तैनाती की दिशा में काम कर रहा है.