7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिराज किशोर का निधन,प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त किया

नयी दिल्ली. विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता गिरिराज किशोर (96) का रविवार रात लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उन्होंने राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभायी थी. विहिप की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता विनोद बंसल ने यह जानकारी दी. गिरिराज काफी कम उम्र में संघ से जुड़े और बाद में प्रमुख प्रचारक […]

नयी दिल्ली. विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता गिरिराज किशोर (96) का रविवार रात लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उन्होंने राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभायी थी.

विहिप की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता विनोद बंसल ने यह जानकारी दी. गिरिराज काफी कम उम्र में संघ से जुड़े और बाद में प्रमुख प्रचारक बने. संघ ने उन्हें विहिप में भेजा था. अविवाहित गिरिराज किशोर कई वर्षों से व्हीलचेयर पर थे. उन्होंने हाल ही में अपने शरीर को सामाजिक कार्य के लिए दान करने का संकल्प लिया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गिरिराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है. मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील रवाना हुए हैं और फिलहाल एक रात के लिए बर्लिन में ठहरे हैं. मोदी ने ट्वीट किया, आचार्य गिरिराज किशोर के निधन की की दुखद खबर मिली.. उनका जीवन मातृभूमि के लिए समर्पित था. मैं श्रद्धांजलि व्यक्त करता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें