नयी दिल्ली : गूगल ने अपनी संगीत सेवा पोर्टफोलियो को मजबूत करने के इरादे से म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस सॉन्गजा को खरीद लिया है. सॉन्गजा एक ऐसी सर्विस है, जो उत्तर अमेरिका के इंटरनेट यूजर्स को मुफ्त म्यूजिक स्ट्रीमिंग उपलब्ध कराती है.
इसका कहना है कि यह सुनने वाले के मूड के हिसाब से प्लेलिस्ट तैयार कर सकती है. एप्पल और ऑनलाइन म्यूजिक स्ट्रीम सर्विस स्पॉटिफाई के साथ मुकाबले को देखते हुए अपनी गूगल प्ले स्ट्रीमिंग सर्विस को बेहतर बनाने का यह गूगल का प्रयास है.