अहमदाबाद : गुजरात के पोरबंदर में ड्रग्स माफियाओं पर बड़ा शिकंजा कसा गया है. यहां गुजरात एटीएस और इंडियन कोस्ट गार्ड ने करोड़ों की ड्रग्स लदी बोट को पकड़ा है. तटरक्षक बल और एटीएस कर्मियों ने गुजरात तट के पास एक नौका रोककर और करीब 100 किलोग्राम हेरोइन जब्त करके पाकिस्तान से 500 करोड़ रुपये कीमत के नशीले पदार्थ की तस्करी की एक बड़ी कोशिश नाकाम कर दी.
अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि नौका के चालक दल ने नौका को आग लगा दी और नशीले पदार्थ नष्ट करने की भी कोशिश की. एटीएस ने नौका से नौ ईरानी नागरिकों को गिरफ्तार किया.
उन्होंने बताया कि ईरानी नौका पर सामान पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह में लादा गया था. तटरक्षक और राज्य के भ्रष्टाचार रोधी दस्ते ने मंगलवार को गुजरात तट के पास समुद्र के मध्य में यह संयुक्त अभियान चलाया. अधिकारियों ने बताया कि तटरक्षक और एटीएस कर्मियों के निकट आने पर नौका में सवार लोगों ने उसे आग लगा दी.
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि नौका पोरबंदर के पास गुजरात तट के पास डूब गयी. विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘तस्करों की नौका पर सवार नौ ईरानी नागरिकों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि पाकिस्तानी नागरिक हामिद मालेक ने यह खेप भेजी थी जिसे पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगार में ईरानी नौका में रखा गया था.”
अधिकारियों ने बताया कि गुजरात एटीएस को एक सूचना मिली थी कि एक ईरानी नौका गुजरात तट के पास हेरोइन की तस्करी करने की कोशिश करेगी.