Advertisement
पहला लोस चुनाव : वोटिंग की उम्र थी 21, लगता था ठप्पा
1950 में संविधान लागू होने के बाद 1951-52 में हुआ था आम चुनाव नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैलियां कर फिर जीतने का विश्वास जता रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस सहित कई पार्टियां वापसी करने की हर मुमकिन कोशिश में हैं. यह आजाद भारत […]
1950 में संविधान लागू होने के बाद 1951-52 में हुआ था आम चुनाव
नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैलियां कर फिर जीतने का विश्वास जता रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस सहित कई पार्टियां वापसी करने की हर मुमकिन कोशिश में हैं. यह आजाद भारत का 17वां लोकसभा चुनाव होने जा रहा है. अब आपको बताते हैं कि आजाद भारत में पहला चुनाव कैसा हुआ था. चुनाव आयोग के सामने सबसे बड़ी चुनौती थी कि कैसे लोगों को वोट देने के लिए जागरुक किया जाये.
चार महीने चला था पहला आम चुनाव : 1950 में संविधान लागू होने के बाद 1951-52 में पहला आम चुनाव हुआ था. 25 अक्टूबर 1951 में चुनाव की शुरुआत हुई और 21 फरवरी 1952 को खत्म हुए. पहला आम चुनाव 4 महीने तक चला था. पहले आम चुनाव में 14 राष्ट्रीय पार्टियां, 39 क्षेत्रीय पार्टियां थीं.
489 लोकसभा सीट के लिए 17.3 करोड़ वोटर थे, लेकिन 44 प्रतिशत लोगों ने ही वोट दिया था. राष्ट्रीय पार्टियों में मुख्य तौर पर कांग्रेस, सीपीआइ, भारतीय जनसंघ जैसी पार्टियां थीं. लोकसभा की 489 सीटों में से 364 कांग्रेस के खाते में आयी थीं और उसे पूर्ण बहुमत मिला था. सीपीआइ को 16 सीटें मिली थी. वहीं एसपी को 12 और भारतीय जनसंघ ने तीन सीटें जीती थीं.
वोटरों को जागरूक करना थी आयोग के लिए चुनौती
खास बात ये है कि उस समय वोट करने की उम्र 18 साल नहीं बल्कि 21 साल थी. पहले आम चुनाव में सुकुमार सेन देश के मुख्य चुनाव आयुक्त थे.
जो 21 मार्च 1950 से 19 दिसंबर 1958 तक सेवारत रहे. उनके नेतृत्व में, चुनाव आयोग ने सफलतापूर्वक भारत के पहले आम चुनावों का संचालन और देखरेख स्वतंत्र रूप से की. बता दें की उनको कई बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. वह चुनाव बैलेट पर हुआ था. चुनाव आयोग ने उस समय ढाई लाख केंद्र बनवाये थे. मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक कराये गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement