नयी दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के इतर 27 यात्रियों को लेकर बुधवार को दिल्ली से समझौता एक्सप्रेस रवाना हुई. रेलवे ने कहा कि समझौता एक्सप्रेस 27 यात्रियों को लेकर अपने निर्धारित समय पर रवाना हो गयी. इससे पहले चर्चा थी कि पाकिस्तान ने अपनी ओर वाघा से लाहौर के बीच इसका संचालन रोक दिया है.
उत्तरी रेलवे ने कहा, "भारत में दिल्ली से अटारी के लिए चलने वाली ट्रेन बुधवार रात 11:20 बजे रवाना हुई. ट्रेन में तीन पाकिस्तानी और 24 भारतीय नागरिक सवार हैं." उसने कहा कि सप्ताह में दो दिन बुधवार और रविवार को चलने वाली ट्रेन अपने निर्धारित समय पर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से 27 यात्रियों को लेकर रवाना हुई. इनमें से चार यात्री वातानुकूलित और 23 यात्री गैर-वातानुकूलित डिब्बों में सवार हैं.
दिल्ली और अटारी के बीच यह ट्रेन व्यावसायिक रूप से किसी स्टेशन पर नहीं रुकती. इससे पहले रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा था, ‘‘हमें समझौता एक्सप्रेस के परिचालन में किसी परिवर्तन के बारे में अधिकारियों से कोई जानकारी नहीं मिला है.”