-इंटरनेट डेस्क-
नयी दिल्लीः सोनिया-सुब्रह्मण्यम का विवाद नया नहीं है. सुब्रह्मण्यम स्वामी काफी पुराने समय से गांधी परिवार के विरोधी रहें हैं. सोनिया गांधी के ख़िला़फ वह अक्सर बयान देते रहे हैं.
सोनिया ने कोई त्याग नहीं किया
जब 2004 में सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री बनने से अंत में मना कर दिया था तो उसे उसने अपना त्याग बताया था. जवाब में सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा था कि सोनिया गांधी ने कोई त्याग नहीं किया है. यह एक मिथ्या है कि सोनिया गांधी ने पद का त्याग किया है. उनके मुताबिक़, सोनिया गांधी प्रधानमंत्री बनना चाहती थीं, लेकिन राष्ट्रपति ने मना कर दिया था.
राहुल भी नहीं बन सकता पीएम
सुब्रह्मण्यम स्वामी सोनिया के अलावा राहुल पर भी हमला करते आये हैं. उन्होंने कहा था कि अपनी मां की तरह राहुल भी कभी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते. राहुल गांधी जिस व़क्त पैदा हुए, उस व़क्त सोनिया गांधी इटली की नागरिक थीं और वहां के क़ानून के मुताबिक़ राहुल गांधी भी इटली के नागरिक हैं. स्वामी का कहना था कि इटली की नागरिकता त्याग करने की जो प्रक्रिया है, उसमें राहुल गांधी ने कभी हिस्सा नहीं लिया. उन्होंने एक घटना का जिक्र किया था. घटना बोस्टन शहर की है. राहुल वहां साठ हज़ार डॉलर के साथ पकड़े गए थे, उस व़क्त भी राहुल गांधी के पास इटालियन पासपोर्ट था. मतलब स्वामी के अनुसार राहुल गांधी के पास दो-दो पासपोर्ट हैं.
राहुल को कहा था बुद्धु
नवंबर 2013 में भाजपा के एक कांफ्रेस में भाग लेने आये स्वामी ने राहुल गांधी कोबुद्धुतक बताया था.
सोनिया के जन्म प्रमाण पत्र पर उठाया था सवाल
जब उनसे एक चैनल ने पूछा था कि वह गांधी परिवार और सोनिया गांधी से इतनी ऩफरत क्यों करते हैं तो उन्होंने कहा था कि सोनिया गांधी ने अपना नाम ग़लत बताया. जन्म प्रमाणपत्र में उनका दूसरा नाम है. उनकी जन्मतिथि को लेकर भी विवाद है. वह 1944 में जन्मी हैं या 1946 में, इस बात को लेकर भी संदेह है.
सोनिया की डिग्री पर भी आरोप
स्वामी ने कहा था कि सोनिया गांधी ने अपनी शैक्षिक योग्यता के बारे में देश को गुमराह किया है. सुब्रह्मणयम के अनुसार सोनिया गांधी ने पहले अपने चुनाव आयोग में जमा किए हल़फनामे में यह लिखा था कि उन्होंने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में बीए की पढ़ाई की है. सुब्रह्मण्यम स्वामी इस मामले को लेकर कोर्ट भी गए. सुब्रह्मण्म ने इसको लेकर दावा किया था कि उनके पास कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय की एक चिट्ठी है, जिसके मुताबिक इस नाम की कोई छात्रा वहां पढ़ी ही नहीं.
सोनिया को बताया था गांधी परिवार का औरंगजेब
एक बार स्वामी ने कहा था अब नेहरू परिवार का भारतीय राजनीति में कोई भविष्य नहीं है. राहुल गांधी में कोई खास समझ नहीं है. वैसे भी सोनिया गांधी ने इस परिवार में औरंगजेब की भूमिका निभाई है. जिस तरह औरंगजेब के बाद मुगल वंश की सत्ता धरासाई हो गई थी. वही हश्र इनका होने वाला है.
2जी को लेकर सोनिया के दामाद पर आरोप
2-जी घोटाले में सोनिया गांधी के दामाद पर भी आरोप लगाए. इसको लेकर वाड्रा मुद्दा सुर्खियों में रहा और इसका खामियाजा भी सोनिया-राहुल को भुगतना पडा.
इसी कडी में स्वामी ने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया-राहुल को घेरे में लेते हुए कोर्ट में याचिका दायर की थी. इस पर विचार करते हुए कोर्ट ने आज सोनिया राहुल समेत सात आरोपियों को कोर्ट में पेश होने के लिए समन जारी किया. इन लोगों को 7 अगस्त को कोर्ट में पेश होना है.
विस्तुत खबर के लिए यहां क्लिक करें
नेशनल हेराल्ड केसः सोनिया, राहुल को कोर्ट में पेशी का आदेश, सिंघवी ने किया बचाव