नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार ने गुरुवार कोएक महीने पूरे कर लिये. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल अपने ब्लॉग में लिखा कि हमने आज सरकार में एक महीने पूरे कर लिये हैं.इस अवसर पर मैं यह कहना चाहता हूं कि लोगों के सहयोग और प्रेम से हमें काम करने की प्रेरणा मिली है और हम कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित हुए है. पिछले 67 वर्ष की सरकारों के कार्यकाल के मुकाबले यह एक माह कुछ भी नहीं है, इसलिए इसकी तुलना बेमानी है. लेकिन इस एक माह में हमारी सरकार ने हमेशा जनहित के बारे में सोचा और उसके लिए कार्य किया. हमने जो भी निर्णय किये उसका ध्येय सिर्फ और सिर्फ राष्ट्रहित था.
जब एक माह पूर्व मैंने कमान संभाली थी, तो मुझे ऐसा लगा था कि मैं इस जगह के लिए नया हूं और कुछ लोगों को यह भी लगा था कि मुझे काम समझने में एक वर्ष से अधिक का समय लगेगा. लेकिन एक माह के अंदर ही मेरे दिमाग से यह बात निकल गयी और अब मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है.
मेरे सहयोगियों के सामूहिक अनुभव से मैंने काफी कुछ सीख लिया है. साथ ही चार बार के मुख्यमंत्री के रूप में मेरा जो अनुभव था, उसने भी मुझे काफी सहयोग दिया है. लोगों के प्रेम और अधिकारियों के विश्वास से भी मेरा आत्गविश्वास काफी बढ़ा है.
विगत कुछ दिनों में मैंने विभिन्न मंत्रालयों के अधिकारियों से बातचीत की उन्होंने मुझे जो जानकारियां दी उससे सूचनाओं और योजनाओं का आदान-प्रदान हुआ, जिससे वह रोडमैप तैयार हुआ, जिसपर मंत्रालयों का कामकाज होना है.
मोदी ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि जब कोई नयी सरकार बनती है, तो उसके एक वर्ष के कार्यकाल को मीडिया हनीमून पीरियड करार देता है. पिछली सरकारों को इस हनीमून पीरियड का सुख मिला है.
लेकिन हमारी सरकार को यह सुख नहीं मिला है. हमारी सरकार की निंदा तो 100 दिन क्या 100 घंटे बाद ही होने लगी थी. लेकिन मैं यह मानता हूं कि जो देशहित के लिए काम करना चाहते हैं और जो उनके जीवन का लक्ष्य है, यह उनके लिए खास मायने नहीं रखता है.
अपनी सरकार के एक महीने के कार्यकाल का अनुभव लिखते वक्त मोदी ने इमरजेंसी को भी याद किया. उन्होंने ब्लॉग में लिखा है कि आज के ही दिन इमरजेंसी की घोषणा हुई थी. इससे संबंधित कई बातें मेरे स्मरण में हैं.