19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औवैसी ने दलित, आदिवासी और मुस्लिमों से कहा, राष्ट्रीय पार्टी को ना चुनें

ठाणे : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख अकबरुद्दीन ओवैसी ने आगामी लोकसभा चुनावों में दलितों, मुस्लिमों और आदिवासियों से एक साथ आने और राष्ट्रीय पार्टियों को खारिज करने का आग्रह किया है . ओवैसी ने रविवार को जिले के कल्याण में वंचित बहुजन अघाड़ी की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि […]

ठाणे : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख अकबरुद्दीन ओवैसी ने आगामी लोकसभा चुनावों में दलितों, मुस्लिमों और आदिवासियों से एक साथ आने और राष्ट्रीय पार्टियों को खारिज करने का आग्रह किया है . ओवैसी ने रविवार को जिले के कल्याण में वंचित बहुजन अघाड़ी की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जिन ‘‘वंचित” लोगों ने पिछले 70 वर्षों से कष्ट सहा है उन्हें आगे भी ऐसा करने के बजाय इस समय जवाब देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि बाबासाहेब आंबेडकर ने संविधान के तहत देश के सभी नागरिकों के लिए समान अधिकारों की व्यवस्था की थी. उन्होंने कांग्रेस और सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधते हुए दावा किया कि ये दोनों पार्टियां ‘‘वंचित” वर्गों के वोटों से निर्वाचित हुई थी लेकिन उन्होंने इनके साथ अन्याय किया. एआईएमआईएम अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को एक ‘‘चौकीदार” के बजाय एक ‘‘पहरेदार” की जरूरत थी. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भी आलोचना की और उन्हें एक ‘‘जनेऊधारी” बताया.

हैदराबाद लोकसभा सीट से सांसद ने कहा कि प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाली पार्टी जैसे दल ही गरीबों और दलितों के साथ न्याय कर सकते हैं, न कि कांग्रेस या प्रधानमंत्री मोदी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और राकांपा प्रमुख शरद पवार जैसे नेता. हाल में हुई पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नेता और सामाजिक कार्यकर्ता नानाजी देशमुख और मशहूर संगीतकार भूपेन हजारिका को ‘भारत रत्न’ प्रदान किए जाने संबंधी घोषणा के कुछ ही दिन बाद एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि देश का यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान सिर्फ उच्च वर्ग के लोगों को ही दिया जाता है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें