झुंझुनू : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार से निराश नहीं होने की सलाह देते हुए कहा कि कांग्रेस अपने बुनयादी उसूलों पर चलकर पुराना गौरव हासिल कर लेगी.
चन्द्रभान कल यहां कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने नरेन्द मोदी और वसुंधरा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा ने चुनाव में जनता से बड़े-बड़े वादे किए अब उन्हें पूरा करने का वक्त आ गया है. वहीं कांग्रेस विपक्षी दल होने के नाते उनके काम काज पर निगाह रखेगी.
उन्होंने कहा कि वादा करना आसान है, लेकिन उन्हें पूरा करना मुश्किल है. जनता को राज्य व केंद्र सरकार के कामकाज का अंदाजा जल्द ही हो जाएगा. उन्होंने कहा कि दस साल में कांग्रेस ने अच्छे काम किए, लेकिन कांग्रेसजन उन कामों को जनता के बीच लेकर नहीं जा सके.
मंहगाई, भ्रष्टाचार जैसे कुछ मुद्दों को हमारे विरोधियों ने बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया जिससे हमारी आवाज दब गई. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पहले हमें अपने घर को हमें दुरुस्त करना होगा. कांग्रेस को बूथ स्तर से दूबारा खड़ा करना होगा. हमें पक्के इरादों के साथ चलकर अपनी मंजिल हासिल करनी होगी.