नयी दिल्ली : आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री के एनाकोंडा वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि प्रतिस्पर्धा जारी है कि कौन मोदी जी को सबसे ज्यादा गाली देगा ? लेकिन इतिहास गवाह है कि जब भी मोदी जी को टारगेट किया गया है, वह और मजबूत होकर उभरे हैं. जब आपके पास सरकार पर हमला करने को कोई मुद्दा न हो तब उनको इसमें घसीट लो.
यहां चर्चा कर दें कि आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री यन्मला रामकृष्णुडु ने पीएम मोदी को एनाकोंडा की तरह बताया है. उन्होंने कहा है कि नरेंद्र मोदी से बड़ा एनाकोंडा कौन हो सकता है ? वह स्वयं ऐसे एनाकोंडा है जिसने सभी संस्थानों को निगल लिया है. वह सीबीआई, आरबीआई इत्यादि जैसे संस्थानों को निगल रहे हैं.
गौर हो कि इससे पहले कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए उन्हें ‘‘एक सफेद घोड़े पर हाथ में तलवार लेकर बैठा हीरो’ करार दिया. गत रविवार को थरूर ने बेंगलुरु साहित्य महोत्सव में दावा किया था कि एक आरएसएस नेता ने मोदी की तुलना ‘शिवलिंग पर बैठे बिच्छू’ से की थी. थरूर के इस बयान पर विवाद हो गया था. मोदी पर की गई थरूर की कथित ‘बिच्छू’ वाली टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ शनिवार को दिल्ली की एक अदालत में आपराधिक मानहानि का मामला दायर किया गया.