7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर पर ही मिलेगा पेंशन!

नयी दिल्ली:सरकार बुजुर्ग एवं नि:शक्त सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनके घरों पर पेंशन कोष पहुंचाना सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है. यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि पेंशन भुगतान आदेश को सेवानिवृत्ति के दिन ही सौंप दिया जाये. कार्मिक, जन शिकायत एवं पेंशन राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि हम चाहते हैं कि पेंशभोगियों […]

नयी दिल्ली:सरकार बुजुर्ग एवं नि:शक्त सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनके घरों पर पेंशन कोष पहुंचाना सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है. यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि पेंशन भुगतान आदेश को सेवानिवृत्ति के दिन ही सौंप दिया जाये. कार्मिक, जन शिकायत एवं पेंशन राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि हम चाहते हैं कि पेंशभोगियों का सम्मानपूर्वक जीवन सुनिश्चित किया जा सके. ‘भविष्य’ नामक ऑनलाइन पेंशन मंजूरी एवं भुगतान निगरानी व्यवस्था भी शुरू की गयी है.

राज्य सचिवों (पेंशन) के साथ पहले परिसंवाद सम्मेलन में मंत्री ने कहा कि हमें इस लक्ष्य को हासिल करना है कि सभी सेवानिवृत्ति देनदारियों का 100 प्रतिशत भुगतान हो. सेवानिवृत्ति के दिन ही कर्मचारियों को पेंशन भुगतान आदेश सौंप दिया जाये. उन्होंने कहा कि कि केंद्र सरकार के सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों के लिए पेंशन विभाग द्वारा सेवानिवृत्त पूर्व परामर्श कार्यशालाओं को संस्थागत रूप दिया जा रहा है. राज्यों को भी ऐसी पहल करनी चाहिए. पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने फार्म की समीक्षा तथा प्रक्रिया के सरलीकरण जैसे कई कदम उठाये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें