गाजीपुर: उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले के जंगीपुर क्षेत्र में आज सेहरा चढाने की रस्म पूरी करने गये लोगों से भरी नाव के डगमगाकर गंगा नदी में पलट जाने से दूल्हा-दुल्हन समेत एक ही परिवार के सात लोगों की डूबकर मृत्यु हो गयी.
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि तारनपुर गांव के निवासी केदारपाल नामक व्यक्ति के पुत्र दीपक की शादी गत एक जून को चांदनी नामक युवती से हुई थी. गंगा नदी में ‘आर-पार का सेहरा’ चढाने की रस्म पूरी करने के लिये वर-वधु तथा उनके परिवार और करीबियों समेत 14 लोग बयेपुर देवकली स्थित गंगादास आश्रम से निकलकर नाव पर सवार हुए थे.
उन्होंने बताया कि नाव के कुछ दूरी पर पहुंचने के बाद अचानक तेज हवा के झोंके से नाव डगमगाकर पलट गयी. इस हादसे में दूल्हा दीपक (25) और दुल्हन चांदनी (20) के अलावा दूल्हे की मां दुर्गावती (50), बहन जानकी देवी (25), भाई दिलीप (19), मौसी प्रभावती (45) तथा ढाई साल की साली की डूबकर मृत्यु हो गयी. गोताखोरों की मदद से उनके शव निकाल लिये गये हैं. सूत्रों ने बताया कि इस हादसे में सात अन्य लोग जख्मी हो गये. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने कार्यवाही शुरु कर दी है.