नयी दिल्ली: सरकार ने कश्मीरी प्रवासियों को विश्वास में लेकर ऐसे उपाय करने की आवश्यकता जतायी है, जिनसे उनकी घाटी में वापसी सुनिश्चित हो सके. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गृह मंत्रालय के अधिकारियों से इच्छा जाहिर की है कि वे कश्मीरी प्रवासियों को विश्वास में लें. उन्होंने कहा कि ऐसे उपायों पर कार्य करना चाहिए, जिनसे उनकी कश्मीर घाटी में वापसी हो सके.
राजनाथ ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को भी कहा कि घुसपैठ को रोकने के लिए किये गये उपायों को और मजबूत किया जा सके.गृह मंत्री और गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजु को जम्मू कश्मीर मामलों के विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने आज एक बैठक के दौरान राज्य से जुडे विभिन्न मुद्दों पर जानकारी दी.
मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि बैठक के दौरान जम्मू कश्मीर के सुरक्षा हालात, सीमा पार से घुसपैठ, सीमा पर बाड को और मजबूत करने, आत्मसमर्पण करने वाले आतंकवादियों का पुनर्वास, जम्मू कश्मीर में रह रहे विभिन्न प्रवासी समूह, घाटी से बाहर गये कश्मीरी प्रवासी, विकास परियोजनाओं और राज्य में प्रधानमंत्री की पुनर्निर्माण योजना जैसे विषयों पर चर्चा की गयी. उन्होंने बताया कि युवाओं के कौशल विकास के लिए बनायी गयी योजना ‘उडान’ के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गयी.