19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली पानी संकट: कांग्रेस विधायकों ने दिल्ली मुख्य सचिव का घेराव किया

नयी दिल्ली: कांग्रेस विधायक और ढेर सारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज दिल्ली के मुख्य सचिव एस. के. श्रीवास्तव का उनके दफ्तर पर घेराव किया और राष्ट्रीय राजधानी में बिजली एवं पानी की आपूर्ति में तुरंत सुधार की मांग की. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार […]

नयी दिल्ली: कांग्रेस विधायक और ढेर सारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज दिल्ली के मुख्य सचिव एस. के. श्रीवास्तव का उनके दफ्तर पर घेराव किया और राष्ट्रीय राजधानी में बिजली एवं पानी की आपूर्ति में तुरंत सुधार की मांग की.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार पर लोगों को बिजली उपलब्ध कराने के मुद्दे पर पूरी तरह नाकाम रहने का आरोप लगाया और कहा कि इस मुद्दे को ‘‘असंवेदनशील’’ तरीके से निबटाया जा रहा है.’’ प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार चिलचिलाती गर्मी में लोगों को बिजली-पानी की आपूर्ति करने में बुरी तरह नाकाम रही है. अगर हालात नहीं सुधरे तो कांग्रेस आंदोलन तेज करेगी. जब हम सत्ता में थे तो चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति थी.’’ शर्मा ने कहा कि उप राज्यपाल नजीब जंग ने बिजली पानी की समस्या सुलझाने में कोई गंभीरता नहीं दिखाई.

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘मुख्य सचिव ने हमें बताया कि वह इन दो मुद्दों पर ज्यादा कुछ नहीं कर सकते और उन्होंने हमसे इस मामले में केंद्र सरकार से संपर्क करने को कहा. उसके बाद, हम उन्हें कमरे से बाहर नहीं आने दे रहे हैं.’’ दिल्ली के बडे हिस्से में देर देर तक बिजली कटौती का सिलसिला जारी है. 30 मई को विनाशकारी तूफान के चलते विद्युत पारेषण नेटवर्क क्षतिग्रस्त हो गया है, उसे अभी तक बहाल नहीं किया जा सका है. बिजली कटौती का यह सिलसिला इसी लिए जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें