7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरल में मॉनसून ने गति पकडी

तिरवनंतपुरम: केरल में धीमी शुरुआत और दो दिन तक कमजोर रहने के बाद दक्षिण पश्चिमी मॉनसून ने आज गति पकडी और राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हुई.मौसम केंद्र ने यहां एक बुलेटिन में कहा, ‘‘केरल के ज्यादातर स्थानों और लक्षद्वीप के कुछ स्थानों पर बारिश हुई.’’ केरल और लक्षद्वीप के कुछ स्थानों पर 10 […]

तिरवनंतपुरम: केरल में धीमी शुरुआत और दो दिन तक कमजोर रहने के बाद दक्षिण पश्चिमी मॉनसून ने आज गति पकडी और राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हुई.मौसम केंद्र ने यहां एक बुलेटिन में कहा, ‘‘केरल के ज्यादातर स्थानों और लक्षद्वीप के कुछ स्थानों पर बारिश हुई.’’ केरल और लक्षद्वीप के कुछ स्थानों पर 10 जून तक 7 सेमी से अधिक की भारी वर्षा का अनुमान जताया गया.

कोट्टायम में सर्वाधिक 7 सेमी वर्षा हुई. अलपुझा जिले के चेरथला, वाइकोम और कोट्टायम जिले के कुमारकोम, पत्तनमथिट्टा जिले के कोन्नी और त्रिसूर में पांच सेमी वर्षा हुई.उसमें कहा गया है कि केरल तट पर और लक्षद्वीप में अगले 24 घंटे के दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ तूफानी मौसम रहने की उम्मीद है. मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे समुद्र में उतरने के दौरान सतर्क रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें