11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”आप” करेगी ”मिशन विस्तार”: केजरीवाल

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि पार्टी को जमीनी स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक पुनर्गठित किया जाएगा. उन्होंने अपनी गलतियों को स्वीकार करते हुए नाराज चल रहे नेताओं को मनाने का भी प्रयास किया. पार्टी की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के समापन के बाद […]

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि पार्टी को जमीनी स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक पुनर्गठित किया जाएगा. उन्होंने अपनी गलतियों को स्वीकार करते हुए नाराज चल रहे नेताओं को मनाने का भी प्रयास किया.

पार्टी की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के समापन के बाद केजरीवाल ने ‘मिशन विस्तार’ का एलान किया. इसके तहत पार्टी की सभी मौजूदा समितियों को फिर से गठित किया जाएगा और अगले साल तक नए लोगों को शामिल किया जाएगा आप के कई प्रमुख नेताओं के साथ संवाददाता सम्मेलन में केजरीवाल ने कहा कि एक लोकतांत्रिक पार्टी में मतभेद स्वाभाविक है और उम्मीद जताई कि आप मजबूती से आगे बढेगी.

वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव के साथ मतभेद को पीछे छोडने का प्रयास करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘वह मेरे बडे भाई है. उन्हें मुङो डांटने का अधिकार है. मैं उनकी सलाह को गंभीरता से लेता हूं. मैं एक इंसान हूं और जब गलती करता हूं तो योगेंद यादव जैसे बडे भाई में मुङो टोकते हैं.’’आप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने कल योगेंद्र यादव और शाजिया इल्मी के इस्तीफे को नामंजूर कर दिया. शाजिया ने ‘पार्टी में अंदरुनी लोकतंत्र की कमी’ का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया था.

केजरीवाल ने कहा, ‘‘यह पार्टी को पुनर्गठित करने का समय है. बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक पार्टी को फिर से गठित किया जाएगा. नए लोगों को लाया जाएगा. हम गांव तक जाएंगे और लोगों को पार्टी में लाएंगे. हम इसे मिशन विस्तार कहेंगे.’’ उन्होंने कहा कि आप ने लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया, हालांकि उसे महज चार सीटें मिलीं.

केजरीवाल ने कहा, ‘‘क्या ऐसा हुआ है कि एक छोटी नई पार्टी पहले ही चुनाव में चार सीटें जीत ले. एक (मोदी) लहर के बावजूद हमने अच्छा किया.’’ आप नेता ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह खारिज कर दिया, जबकि आप ने एक विकल्प की उम्मीद पैदा की.

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकमाना देते हुए कहा, ‘‘मोदी देश के नए प्रधानमंत्री हैं. हम उन्हें शुभकामना देते हैं और उम्मीद करते हैं कि वह लोगों के सपनों को पूरा करेंगे.’’उन्होंने कहा कि कर्नाटक की इकाई के संयोजक पृथ्वी रेड्डी उस समिति की अगुवाई करेंगे जिसकी निगरानी में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का संपूर्ण पुनर्गठन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें