13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरल में बाढ़ से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 37 हुई, राजनाथ करेंगे दौरा

नयी दिल्ली : केरल में बाढ़ की स्थिति भयावह बनी हुई है. अब तक मरने वालों की संख्‍या 37 हो गयी है. तिरुवनंतपुरम तट पर नौका पलटने से शनिवार को दो मछुआरें डूब गये जबकि एक अन्य घटना में अलापुझा जिले के कुट्टानड में एक मां और उसकी बेटी के शव उनके घर के पीछे […]

नयी दिल्ली : केरल में बाढ़ की स्थिति भयावह बनी हुई है. अब तक मरने वालों की संख्‍या 37 हो गयी है. तिरुवनंतपुरम तट पर नौका पलटने से शनिवार को दो मछुआरें डूब गये जबकि एक अन्य घटना में अलापुझा जिले के कुट्टानड में एक मां और उसकी बेटी के शव उनके घर के पीछे मिले. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य के अन्य हिस्सों से चार और शव बरामद होने के साथ ही बारिश जनित घटनाओं में मृतकों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है. इधर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को बाढ़ प्रभावित केरल का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लेंगे.

गृह मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि सिंह के साथ पर्यटन मंत्री के जे अल्फोंस और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी होंगे. वे बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. बयान में बताया गया है कि सिंह, मुख्यमंत्री पी विजयन और राज्य सरकार के मंत्रियों के साथ केरल तथा केंद्र सरकार की ओर से शुरू किए गए तलाशी, बचाव एवं राहत उपायों की समीक्षा करेंगे.

इस समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव के अलावा, केंद्रीय एजेंसियों और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी होंगे. सिंह ने शुक्रवार को विजयन को फोन पर बातचीत के दौरान बारिश और बाढ़ से उपजी स्थिति से निपटने के लिए केंद्र की मदद का आश्वासन दिया था.

* केरल के मुख्यमंत्री ने राहत के लिए एक लाख रुपये का व्यक्तिगत योगदान दिया

केरल में बारिश से हुई व्यापक क्षति को देखते हुए मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में एक लाख रुपये का व्यक्तिगत योगदान दिया है. विजयन ने फेसबुक पोस्ट में राहत कार्यों में हर किसी से योगदान करने की अपील की और कहा कि प्रभावित क्षेत्रों का पुनर्निर्माण कठिन कार्य है.

मुख्यमंत्री ने हर किसी से संकट की इस घड़ी में राज्य के लोगों के साथ एकजुटता दिखाने की अपील की. इस बीच पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने बाढ़ से उत्पन्न स्थितियों से निपटने के लिए केरल सरकार को एक करोड़ रुपये की राहत सहयोग देने की घोषणा की.

उन्होंने व्यवसायियों, उद्योगपतियों और अन्य से अपील की कि पुडुचेरी मुख्यमंत्री राहत कोष में उदारता के साथ दान दें जिसे राहत कार्यों के लिए केरल की सरकार को भेजा जाएगा. राज्य में आठ अगस्त से हो रही बारिश से अभी तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है और कई घर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और फसलें नष्ट हो गयी हैं.

* भारतीय मौसम विभाग ने जारी किया ‘रेड अलर्ट’

राज्यभर में आज बारिश से कुछ राहत मिली. भारतीय मौसम विभाग ने ‘रेड अलर्ट’ जारी करते हुए लोगों से सावधानी बरतने के लिए कहा है क्योंकि इडुक्की,वयनाड, कन्नूर, एर्नाकुलम, पल्लकड़ और मलाप्पुरम के ज्यादातर स्थानों पर भारी से भारी बारिश होने के आसार है.

राज्य आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों ने बताया कि केरल में 341 राहत शिविरों में कुल 35,874 लोग ठहरे हुए है. उन्होंने बताया कि कुल 580 मकान आशिंक रूप से क्षतिग्रस्त हो गये जबकि 44 पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये. उन्होंने बताया कि 1301 हेक्टेयर में फैली फसल नष्ट हो गई.

महासागर सूचना सेवाओं के लिए भारतीय राष्ट्रीय केंद्र के अनुसार केरल के निम्न तटीय क्षेत्रों में बाढ़ आने की आशंका है. इडुक्की बांध से पानी छोड़े जाने से पेरियार नदी के किनारों और एर्नाकुलम जिले के हिस्सों में बाढ़ के खतरे से निपटने के लिए सरकारी मशीनरी के साथ-साथ सेना, नौसेना और तटरक्षक बल लगातार अलर्ट पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें