नयी दिल्ली: मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.माना जाता है कि इस मुलाकात में व्यापक आर्थिक हालात तथा कीमत वृद्धि से जुडे मुद्दों पर चर्चा हुई. एक सरकारी बयान के अनुसार, राजन ने आज प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. यह शिष्टाचार भेंट थी.
केंद्रीय बैंक द्विमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा मंगलवार, तीन जून को करेगा. मोदी द्वारा प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद यह पहली समीक्षा होगी. उल्लेखनीय है कि राजन ने पिछले सप्ताह नये वित्तमंत्री अरुण जेटली से भी मुलाकात की थी और कहा था कि बढती महंगाई से निपटना उनकी प्राथमिकता है.