10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेलंगाना के लिए 44 आइएएस अधिकारी नियुक्त

नयी दिल्ली : नवगठित तेलंगाना राज्य के लिए अस्थायी तौर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के 44 अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. राज्य औपचारिक तौर पर कल से वजूद में आएगा. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने जारी आदेश में कहा है कि अविभाजित आंध्रप्रदेश कैडर के इन 44 अधिकारियों को अस्थायी तौर पर तेलंगाना […]

नयी दिल्ली : नवगठित तेलंगाना राज्य के लिए अस्थायी तौर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के 44 अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. राज्य औपचारिक तौर पर कल से वजूद में आएगा. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने जारी आदेश में कहा है कि अविभाजित आंध्रप्रदेश कैडर के इन 44 अधिकारियों को अस्थायी तौर पर तेलंगाना के लिए नियुक्त किया गया है.

इसमें कहा गया है कि हालांकि, अस्थायी आवंटन से उनकी अंतिम नियुक्ति पर असर नहीं पडेगा. डीओपीटी तेलंगाना के लिए आइएएस, भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) और भारतीय वन सेवा (आइएफओएस) अधिकारियों की अंतिम नियुक्ति इस संबंध में एक कमेटी की सिफारिशों को स्वीकार करने के बाद करेगा.

केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त कमेटी ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में तेलंगाना के लिए आइएएस के 163, आइपीएस के 112 और 65 आइएफओएस के पदों की सिफारिश की है. पूर्व केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) प्रत्यूष सिन्हा की अध्यक्षता में छह सदस्यीय कमेटी ने डीओपीटी को अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में तीनों अखिल भारतीय सेवाओं के संयोजन की सिफारिश की थी.

रिपोर्ट में कहा गया है कि इन पदों में से आइएएस अधिकारियों के 114, आइपीएस के 78 और आइएफओएस के 46 पदों को सीधी भर्ती श्रेणी में रखा गया है. केंद्र सरकार के आंकडे के मुताबिक फिलहाल, 284 आईएएस अधिकारी, 209 आइपीएस और 136 आइएफओ अधिकारी आंध्रप्रदेश में काम कर रहे हैं. देश का 29 वां राज्य तेलंगाना कल से अस्तित्व में आ जाएगा.

तेलंगाना के लिए निर्धारित कुल 163 आइएएस अधिकारियों के पदों में एक एक मुख्य सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव का, 10 प्रधान सचिवों के और 27 अन्य सचिवों के अलावा अन्य पद भी शामिल होंगे. 112 आइपीएस पदों में से एक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), पांच अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी), 13 महानिरीक्षक (आइजी) और 11 उप महानिरीक्षक (डीआइजी) समेत अन्य पद शामिल हैं.

कमेटी ने शेष आंध्रप्रदेश के लिए आइएएस के 211, आइपीएस के 144 और आइएफओएस अधिकारियों के 82 पदों की सिफारिश की है. आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के लिए आइएएस, आइपीएस और आइएफओ कैडर तय करने के संबंध में सिफारिश देने के लिए डीओपीटी ने इस कमेटी का गठन किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें