नयी दिल्ली : भाजपा ने आज आरोप लगाया कि राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस को कथित तौर पर मुस्लिम पार्टी बताने को लेकर एक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर पर कांग्रेस अध्यक्ष की ‘चुप्पी’ एक बार फिर साबित करती है कि कांग्रेस एक घोर साम्पद्रायिक पार्टी है और उसका असली चेहरा उजागर हो गया है .
Advertisement
कांग्रेस मुस्लिम पार्टी पर जवाब दें, राहुल गांधी : भाजपा
नयी दिल्ली : भाजपा ने आज आरोप लगाया कि राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस को कथित तौर पर मुस्लिम पार्टी बताने को लेकर एक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर पर कांग्रेस अध्यक्ष की ‘चुप्पी’ एक बार फिर साबित करती है कि कांग्रेस एक घोर साम्पद्रायिक पार्टी है और उसका असली चेहरा उजागर हो गया है . […]
भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा , ‘‘ कांग्रेस ने तुष्टीकरण की राजनीति करके देश का बहुत नुकसान किया है . और एक बार फिर उसकी तुष्टीकरण की राजनीति की कलई खुल गई है. ” उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ 1984 का नरसंहार हो, भागलपुर दंगे हों या शाहबानो केस हो.. इसमें कांग्रेस पार्टी ने एक सांप्रदायिक सोच के आगे आत्मसमर्पण कर संविधान ही बदल डाला था. इससे जाहिर होता है कि कांग्रेस पार्टी एक घोर सांप्रदायिक पार्टी है .”
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उर्दू के एक समाचार पत्र में छपा है कि राहुल गांधी ने कांग्रेस को मुसलमानों की पार्टी बताया . अब कांग्रेस इससे इंकार कर रही है. जावड़ेकर ने कहा कि राहुल खुद कहते हैं कि कांग्रेस मुसलमानों की पार्टी है और उनकी पार्टी के नेता कहते हैं कि भाजपा की जीत से भारत हिन्दू पाकिस्तान बन जाएगा. इससे कांग्रेस की सोच का पता चलता है.
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. यह पूरी कांग्रेस की सोच है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे ने पत्र लिखकर आतंकवाद के आरोप में पकड़े गए मुस्लिम युवाओं को छोड़ने की वकालत की थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग इस देश की अवधारणा को समझते ही नहीं हैं और इसी कारण उनके नेता ऐसा बयान दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement