Advertisement
भारत को दहलाने के लिए क्या था सिमी का I प्लान, पढ़ें
नयी दिल्ली : स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया नये नाम से खुद को खड़ा करने की कोशिश में लगा था . सिमी अपने नाम से I हटाकर नये नाम से SIM के नाम से खुद को खड़ा कर रहा था. यही बाद में इंडियन मुजाहिदीन के रूप में जाना जाने लगा. सिमी का I हटाना […]
नयी दिल्ली : स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया नये नाम से खुद को खड़ा करने की कोशिश में लगा था . सिमी अपने नाम से I हटाकर नये नाम से SIM के नाम से खुद को खड़ा कर रहा था. यही बाद में इंडियन मुजाहिदीन के रूप में जाना जाने लगा. सिमी का I हटाना इसी प्लान से जाना जाने लगा.
सरकार ने स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया को प्रतिबंधित कर दिया था. इस प्रतिबंध के बाद संगठन नये नाम से खुद को मजबूत करने की कोशिश कर रहा था. इसका खुलासा तब हुआ जब इंडियन मुजाहिदीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया. मोस्ट वॉटेंड आतंकी अब्दुस सुभान कुरैसी उर्फ तौकीर ने जनवरी में हुई गिरफ्तारी के बाद यह खुलासा किया कि वह संगठन को नये नाम से स्थापित करने में लगा था. इस आतंकी को भारत के लादेन के रूप में जाना जाता था. इसी व्यक्ति ने रियाज भटकल के साथ मिलकर इंडियन मुजाहिदीन की स्थापना की थी.
नवभारत टाइम्स में छपी खबर के अनुसार कुरैशी ने NIA को बताया कि आतंकियों ने उज्जैन में एक के बाद एक तीन बैठक की. इस बैठक में कई आतंकी शामिल हुए, नये संगठन बनाने पर जोर दिया गया. इतना ही नहीं इस बैठक में दूसरे आतंकी संगठनों से कैसे जुड़ा जाए, इस पर भी चर्चा हुई. इस बैठक में नेपाल में स्थाई ट्रेनिंग कैंप बनाने का भी फैसला किया गया था. 2007 में हुए सीरियल बम बलास्ट में में भी इंडियन मुजाहिदीन का ही हाथ था. SIM बाद में इंडियन मुजाहिदीन हो गया. कुरैशी सिमी और इंडियन मुजाहिदीन की गतिविधियों में शामिल रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement