17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीटीई ने दिया महिला को धक्का,ट्रेन से कुचलकर मौत

जलगांव: महाराष्ट्र के जलगांव में आज वातानुकूलित डिब्बे से एक यात्र टिकट परीक्षक (टीटीई) द्वारा कथित रुप से धक्का देकर गिरा दिए जाने के बाद एक महिला की उसी एक्सप्रेस ट्रेन से कुचलकर मौत हो गयी. महिला के भतीजे राहुल पुरोहित ने सरकारी रेलवे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उज्ज्वला पांडे (38) सामान्य […]

जलगांव: महाराष्ट्र के जलगांव में आज वातानुकूलित डिब्बे से एक यात्र टिकट परीक्षक (टीटीई) द्वारा कथित रुप से धक्का देकर गिरा दिए जाने के बाद एक महिला की उसी एक्सप्रेस ट्रेन से कुचलकर मौत हो गयी.

महिला के भतीजे राहुल पुरोहित ने सरकारी रेलवे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उज्ज्वला पांडे (38) सामान्य टिकट लेकर एलटीटी-राजेंद्रनगर पटना एक्सप्रेस के वातानुकूलित डिब्बे में चढने की कोशिश कर रही थीं लेकिन टीटीई संपत सालुंखे ने उन्हें रोक दिया.

राहुल के अनुसार यहां से जब ट्रेन चलने लगी, तब उन्हें (उज्ज्वला को) लगा कि ट्रेन कहीं छूट न जाएं और एक बार फिर उन्होंने अपने दस साल के बच्चे के साथ वातानुकूलित डिब्बे में चढने की कोशिश की. लेकिन सालुंखे ने उन्हें कथित रुप से धक्का दे दिया. उज्ज्वला अपना संतुलन खो बैंठी और डिब्बे एवं प्लेटफार्म के बीच गिर गयीं. ट्रेन ने उन्हें कुचल दिया. राहुल के मुताबिक वह अपनी बुआ को स्टेशन छोडने आया था जो खंडवा जा रही थीं. उसके अनुसार टीटीई शराब के नशे में था.

यात्रियों के गुस्से के डर से सालुंखे पहले पैंटरी कार में छिप गया लेकिन लोगों और राहुल ने उसे बाहर खींच निकाला एवं जीआरपी थाने के हवाले कर दिया. उसे भादसं की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत गिरफ्तार किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें