नयी दिल्लीः धारा 370 पर जितेंद्र सिंह के द्वारा दिये बयान के बाद कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, भारतीय जनता पार्टी ने यह सब पहले से तय करके रखा था. जिस तरह सरकार के गठन के तुरंत बाद धारा 370 पर चर्चा शुरू हो गयी है उससे, तो यही साबित होता है. सरकार का यह कदम देश को बांटने वाला है हम इसका पुरजोर विरोध करते है.
सरकार धारा 370 नहीं हटा सकती. स्मृति ईरानी के सवाल पर सिंघवी ने कहा कि हम निजी हमला नहीं करना चाहते पर उन्होंने 2004 और 2014 में अलग -अलग जानकारी दी. उन्हें जो जिम्मेदारी दी गयी है काफी महत्वपूर्ण है इसलिए उनकी काबिलियत पर सवाल उठान लाजमी है.