नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विशेष पहल करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आवास पर गए और उनसे शिष्टाचार मुलाकात की.मोदी ने कल प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी और आज उन्होंने कार्यभार संभाला. मोदी शाम को पूर्व प्रधानमंत्री सिंह से मिलने उनके नए निवास 3, मोतीलाल नेहरु गए. सिंह और उनकी पत्नी गुरशरण कौर ने मोदी की अगवानी की.
कल शाम राष्ट्रपति भवन में मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद सिंह ने अपना सरकारी आवास 7, रेसकोर्स रोड खाली कर दिया और नए आवास में शिफ्ट हो गए थे.सूत्रों ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया. मोदी अभी रेस कोर्स रोड में शिफ्ट नहीं हुए हैं और अब भी गुजरात भवन में ही रह रहे हैं. सूत्रों के अनुसार मोदी के कुछ दिन बाद शिफ्ट होने की संभावना है क्योंकि उनके नए आवास का रंगरोगन हो रहा है.