10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें,मोदी सरकार में किसे मिला कौन सा विभाग

नयी दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह को आज गृह मंत्री नियुक्त किया गया जबकि एक अन्य वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज नयी सरकार में विदेश मंत्री होंगी. अरुण जेटली को वित्त मंत्रालय दिया गया है और उनके पास रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार रहेगा. कारपोरेट मामलों का मंत्रालय भी उन्हीं के पास है. मोदी ने कल […]

नयी दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह को आज गृह मंत्री नियुक्त किया गया जबकि एक अन्य वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज नयी सरकार में विदेश मंत्री होंगी. अरुण जेटली को वित्त मंत्रालय दिया गया है और उनके पास रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार रहेगा. कारपोरेट मामलों का मंत्रालय भी उन्हीं के पास है.

मोदी ने कल ही 45 सदस्यीय गंठबंधन सरकार के मुखिया के रुप में शपथ ली थी. नये प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कैबिनेट सहयोगियों के मंत्रालय तय किये और संबद्ध मंत्रालयों को एक ही जगह करने के प्रयोग के तौर पर नितिन गडकरी को सडक परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्रालय दिया गया है. इसी प्रयोग के तहत जेटली को वित्त के साथ साथ कारपोरेट मामलों का मंत्रालय सौंपा गया है.

सुषमा स्वराज को विदेश के साथ साथ प्रवासी मामलों का मंत्रालय सौंपा गया है तो शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय को शहरी गरीबी उन्मूलन से संबद्ध कर दिया गया है और ये मंत्रालय एम वेंकैया नायडू को सौंपे गये हैं. दिलचस्प बात ये है कि पहली बार सांसद चुनकर आये जितेंद्र सिंह को प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री बनाया गया है. उनके पास कार्मिक विभाग भी रहेगा, जिसका सीबीआई पर प्रशासनिक नियंत्रण होता है.

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक प्रधानमंत्री कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन के कैबिनेट मंत्री होंगे. परमाणु ऊर्जाविभाग भी उनके पास रहेगा. अंतरिक्ष विभाग भी उनके पास है. वह सभी महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दों को देखेंगे और ऐसे सभी मंत्रालय भी संभालेंगे, जिनका आवंटन अभी किसी मंत्री को नहीं किया गया है.

मंत्रालय के साथ मंत्रियों की सूची

नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन, अंतरिक्ष विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, सभी महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दे और वे तमाम मंत्रालय जो किसी मंत्री को आवंटित नहीं किये गये हैं.

कैबिनेट मंत्री : राजनाथ सिंह ( गृह मंत्रालय), सुषमा स्वराज ( विदेश मामले और प्रवासी भारतीय मामले), अरुण जेटली ( वित्त, कारपोरेट मामले, रक्षा), एम वेंकैया नायडू( शहरी विकास, आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन,संसदीय मामले), नितिन गडकरी ( सडक परिवहन और राजमार्ग, जहाजरानी), डी वी सदानंदगौडा ( रेलवे)

उमा भारती ( जल संसाधन, नदी विकास और गंगा पुनर्जीवन), नजमा हेपतुल्ला (अल्पसंख्यक मामले), गोपीनाथ मुंडे ( ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पेयजल और स्वच्छता), रामविलास पासवान ( उपभोक्ता मामले, खाद्य और जन वितरण ), कलराज मिश्र ( सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रम), मेनका गांधी ( महिला एवं बाल विकास) अनंत कुमार ( रसायन एवं उर्वरक), रवि शंकर प्रसाद ( संचार और सूचना तकनीक, कानून एवं न्याय, अशोक गजपति राजू पुसपति ( नागरिक उड्डयन), अनंत गीते ( भारी उद्योग और सार्वजनिक उपक्रम) हरसिमरत कौर बादल (खाद्य प्रसंस्करण उद्योग), नरेंद्र सिंह तोमर( खान, इस्पात, श्रम एवं रोजगार), जुएल उरांव ( आदिवासी मामले, राधा मोहन सिंह ( कृषि), थावर चंद गहलोत ( सामाजिक न्याय एवं सशक्तीकरण), स्मृति ईरानी ( मानव संसाधन एवं विकास), डॉक्टर हर्षवर्द्धन ( स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण).

राज्य मंत्री
जनरल (अवकाश प्राप्त) वी के सिंह ( पूर्वोत्तर क्षेत्र का विकास ,स्वतंत्र प्रभार, विदेश, प्रवासी भारतीय कार्य) राव इंद्रजीत सिंह (योजना, स्वतंत्र प्रभार, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन , स्वतंत्र प्रभार रक्षा, संतोष कुमार गंगवार ( कपडा ,स्वतंत्र प्रभार, संसदीय मामले, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा पुनर्जीवन, श्रीपद येशो नाईक, संस्कृति (स्वतंत्र प्रभार), पर्यटन (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र प्रधान ( पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस ( स्वतंत्र प्रभार), सर्वानंद सोनोवाल (कौशल विकास, उद्यमशीलता, युवा मामले एवं खेल (स्वतंत्रप्रभार), प्रकाश जावडेकर ( सूचना एवं प्रसारण (स्वतंत्र प्रभार), पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन (स्वतंत्र प्रभार), संसदीय मामले, पीयूष गोयल (ऊर्जा ,स्वतंत्र प्रभार,कोयला (स्वतंत्र प्रभार), नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा (स्वतंत्र प्रभार), डॉक्टर जितेंद्र सिंह, विज्ञान और तकनीकी (स्वतंत्र प्रभार), पृथ्वी विज्ञान (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग , निर्मला सीतारमण (वाणिज्य और उद्योग ,स्वतंत्र प्रभार, वित्त, कारपोरेट मामले) जीएम सिद्धेश्वरा( नागरिक उड्डयन) मनोज सिन्हा ( रेलवे), निहालचंद ( रसायन एवं उर्वरक, उपेंद्र कुशवाहा ( ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पेयजल और स्वच्छता), पी राधाकृष्णन ( भारी उद्योग और सार्वजनिक उपक्रम) किरन रिजिजु( गृह), कृष्ण पाल ( सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाजरानी), संजीव कुमार बालयान ( कृषि, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग), मनसुख भाई धनजीभाई वसावा ( आदिवासी मामले), रावसाहेब दादाराव दान्वे ( उपभोक्ता मामले, खाद्य और जन वितरण), विष्णु देव साई ( खान, स्टील, श्रम और रोजगार), सुदर्र्शन भगत ( सामाजिक न्याय और सशक्तीकरण).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें