नयी दिल्ली : देश के उत्तर-पूर्वी इलाकों में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ आ गयी है, जिसमें अबतक मरनेवालों की संख्या बढ़कर 22 हो गयी है. असम में बाढ़ से स्थिति बहुत खराब है, असम राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण के मुताबिक होजई, कर्बी आंगलांग पश्चिम, गोलाघाट, करीमगंज, हेलकांडी और कचरा जिलों में 4 लाख से भी ज्यादा लोग बाढ़ प्रभावित हुए हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं. लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से निकाला जा रहा है.
मणिपुर में बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त केंद्र से मांगी मदद
हालांकि मणिपुर में स्थिति थोड़ी संभली है. राजधानी इंफाल में भी हालात कुछ काबू हुए हैं, लेकिन थॉबल, इंफ़ाल वेस्ट में हालात जस के तस बने हुए हैं. मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने रविवार को कहा कि उन्होंने फोन पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से बात की और राज्य में बाढ़ की स्थिति के बारे में उन्हें जानकारी दी है. साथ ही बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए तत्काल मदद की भी मांगी है.
त्रिपुरा में करीब 40 हज़ार लोग राहत शिविरों में फंसे
मिजोरम में बाढ़ का कहर बढ़ता ही जा रहा है, खासकर उत्तरी मिजोरम के 25 गांवों की स्थिति खराब है. गौरतलब है कि दो दिन पहले असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने कहा था कि राज्य में फिलहाल 668 गांव बाढ़ की चपेट में है. बाढ़ की वजह से अभी तक कुल 1912 हेक्टेयर में लगी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है. स्थानीय प्रशासन के अनुसार अकेले गुवाहाटी शहर में चार जगहों पर भूस्खलन हुआ है.