नयी दिल्ली : देश के 14वें प्रधानमंत्री के रूप में 26 मई को शपथ लेने जा रहे नरेंद्र मोदी की मां और पत्नी को एसपीजी सुरक्षा दी जाएगी. खबर है कि शपथ लेने के बाद उनकी मां हीराबेन और उनकी पत्नी जशोदाबेन को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की सुरक्षा मुहैया करा दी जाएगी. लेकिन उनके तीन भाइयों और दो बहनों को राज्य सरकार द्वारा जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी.
सूत्रों के अनुसार मोदी कि मां और पत्नी की सुरक्षा के लिए जरूरत का आकलन करने के लिए एसपीजी के कमांडो गुजरात भेजे जा चुके हैं.मोदी के बड़े भाई सोम स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं और अहमदाबाद में ओल्ड एज होम चलाते हैं. मोदी इसके बाद आते हैं. तीसरे नंबर के भाई प्रहलाद अहमदाबाद में एक दुकान चलाते हैं, जबकि चौथे भाई पंकज गांधीनगर में गुजरात सरकार के सूचना विभाग में क्लर्क हैं.
मोदी की मां सोम के साथ रहती हैं, जबकि उनकी पत्नी सेवानिवृत्त शिक्षिका हैं और पालनपुर में बनासकांठा जिले के राजोसना गांव में रहती हैं. एसपीजी एक्ट के मुताबिक भारत के प्रधानमंत्री और उनके परिवार के सदस्यों को वीआइपी सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित उन्नत कमांडो की सुरक्षा मुहैया कराई जाती है.