भोपाल:मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कानून व्यवस्था इतनी लचर है कि खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का परिवार भी सुरक्षित नही है. गुरुवार को भोपाल के साकेत नगर में रह रहीं मुख्यमंत्री की मां से उनके घर के सामने ही लुटेरों ने चेन लूट लिया. हालांकि, पुलिस के आला अफसर सारा दिन लुटेरों को ढूंढ़ने में लगे रहे लेकिन बाद मे उन्होंने इस तरह की किसी घटना से ही इनकार कर दिया.
मुख्यमंत्री के पिता प्रेमसिंह चैहान राजधानी के साकेत नगर स्थित मकान नंबर 224/9 में अपनी दूसरी पत्नी काशीबाई चैहान के साथ रहते हैं. प्रेमसिंह के मुताबिक काशीबाई सुबह घर के सामने स्थित पार्कमें टहलने गयी थीं. वापस आते समय जब वह रास्ते में पूजा के लिए फूल तोड़ रही थीं, तभी बाइक सवार लुटेरों ने उनके गले से चेन झपट ली. पुलिस मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर घटना की पुष्टि की है.