गांधीनगर: देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 12 वर्षों के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और कहा कि वह अपनी मेज पर कोई फाइल लंबित छोड कर नहीं जा रहे हैं.
मोदी ने आनंदीबेन पटेल को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पार्टी के विधायकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैंने आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया, ऐसे में तकनीकी तौर पर मैं अब पूर्व मुख्यमंत्री हूं. परंतु अपनी मेज पर अब कोई फाइल लंबित छोडकर नहीं जा रहा हूं. मैं चुनाव प्रचार में व्यस्त था, लेकिन रात में समय मिलने पर मैं अधिकारियों को फोन करता था और अपना काम पूरा करता था.’’ मोदी ने कडी मेहनत के महत्व पर जोर दिया और कहा कि गुजरात भाजपा के भी कई क्षमतावान नेता हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘सार्वजनिक जीवन में जल्दबाजी के रास्ते का कोई मतलब नहीं है. मेरी तरह अगर कोई छोटा कार्यकर्ता कडी मेहनत करता है तो किसी दिन इसका फल उसे जरुर मिलेगा.’’ मोदी ने उत्तर प्रदेश में भाजपा के शानदार प्रदर्शन को लेकर पार्टी महासचिव अमित शाह की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘अब विपक्ष अमितभाई के चित्र को देखने से डरा हुआ है. वह इस बात के सर्वश्रेष्ठ उदाहरण हैं कि कोई कार्यकर्ता अगर देश सेवा का फैसला कर ले तो वह कुछ भी कर सकता है.’’