11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैंकिंग : जामिया मिलिया इस्लामिया की वेबसाइट पर लिखा ”हैपी बर्थडे पूजा”

नयी दिल्ली : जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट को सोमवार देर रात हैक कर लिया गया. हालांकि , विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि छह घंटे के बाद इसे ठीक कर लिया गया. विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट http://jmi.ac.in पर कल रात मुख्य पृष्ठ के बजाय निजी तौर पर दिया गया जन्मदिन का […]

नयी दिल्ली : जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट को सोमवार देर रात हैक कर लिया गया. हालांकि , विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि छह घंटे के बाद इसे ठीक कर लिया गया. विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट http://jmi.ac.in पर कल रात मुख्य पृष्ठ के बजाय निजी तौर पर दिया गया जन्मदिन का शुभकामना संदेश नजर आ रहा था. यहां लिखा था , ‘‘ हैप्पी बर्थडे पूजा , योर लव. ”

विश्वविद्यालय ने आज हैकरों की निंदा की और कहा कि इस मुद्दे को गंभीरता से लिया जाएगा. विश्वविद्यालय की मीडिया समन्वयक साईमा सईद ने बताया , ‘‘ यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि किसी ने निजी संदेश भेज ने के लिए इस तरह की शरारत की. हम इस मुद्दे को गंभीरता से ले रहे हैं. एक बैठक की जाएगी और हम भविष्य की कार्रवाई पर निर्णय लेंगे. ”

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को कल रात 12 और एक बजे के बीच हैकिंग के बारे में सूचना मिली. उन्होंने बताया , ‘‘ हमारी पहली प्रतिक्रिया इसे ठीक करने की थी और हम छह घंटे में यह करने में कामयाब रहे.” पहले भी कई शैक्षणिक संस्थाओं की वेबसाइट को हैक किया गया है. इनमें दिल्ली , मद्रास , बॉम्बे और खड़गपुर के आईआईटी , दिल्ली विश्वविद्यालय और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें