बेंगलूर : केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने उत्तरप्रदेश के मंत्री आजम खान के आरोपों पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है. आजम खान ने कहा था कि विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने भारत से बाहर उन्हें बदनाम करने का ‘‘षड्यंत्र’’ रचा है. तिवारी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘आजम खान ने ऐसे बयान कई बार दिए हैं. इस बयान पर टिप्पणी कर मैं उनका महिमामंडन नहीं करना चाहता.’’ वह खान के आरोपों पर पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे. खान को अमेरिका में एक हवाई अड्डे पर बुधवार को रोका गया था.
उत्तरप्रदेश के मंत्री ने आरोप लगाए, ‘‘आप कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि भारत सरकार विरोध करेगी जब विदेश मंत्रालय का प्रभार खुर्शीद के पास है ? अगर आपको नहीं मालूम कि खुर्शीद कौन हैं तो मुझे खेद है. उन्होंने मुझे मेरे राज्य में बदनाम करने का प्रयास किया और विफल रहे. वह भारत का विदेश मंत्री रहने लायक नहीं हैं.’’ खान ने दावा किया कि भारत लौटने पर उनकी और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बात सुनने के बाद समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव संप्रग सरकार को समर्थन जारी रखने पर निर्णय करेंगे.