नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के निष्कासित विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने दिल्ली में मुख्यमंत्री पद के लिए सामाजिक कार्यकर्ता किरण बेदी के नाम पर विचार करने का आज भाजपा, आप और कांग्रेस से अनुरोध किया और कहा कि विधानसभा के लिए नया चुनाव कराना सार्वजनिक धन की बर्बादी होगी.
बिन्नी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, ‘‘ मैंने आप, भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों को पत्र लिखा है कि वे एक साथ आएं और बेदी को दिल्ली की मुख्यमंत्री बनाएं क्योंकि वह किसी राजनीतिक दल से नहीं जुडी हुयी हैं.’’ बिन्नी ने कहा, ‘‘ मैं निश्चित तौर पर भाजपा.आप गठबंधन का समर्थन करुंगा, अगर वे बेदी को मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार बनाते हैं और सरकार चलाने के लिए न्यूनतम साझा एजेंडा तैयार करते हैं. ’’ बिन्नी को विधानसभा चुनावों के बाद पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में आप से बाहर कर दिया गया था.
बिन्नी ने कहा, ‘‘ मैं नहीं चाहता कि दिल्लीवासियों को फिर से चुनाव का सामना करना पडे क्योंकि यह पूरी तरह से सार्वजनिक धन की बर्बादी है तथा यह सभी दलों की जिम्मेदारी है कि वे इसका सम्मान करें.’’ उन्होंने दावा किया कि पिछले साल विधानसभा चुनावों के पहले आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल पूर्व आईपीएस अधिकारी बेदी को अपनी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाना चाहते थे.