7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कठुआ गैंगरेप और हत्या मामले में गवाहों की याचिका पर 16 मई को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

नयी दिल्ली : कठुआ गैंगरेप और हत्या मामले के तीन गवाहों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 16 मई को सुनवाई करेगा, गवाहों ने अपनी याचिका में यह शिकायत की है कि पुलिस ने उन्हें प्रताड़ित किया है. आज चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच जिसमें जस्टिस एएम खानविलकर और डीवाई चंद्रचूड़ सिंह भी […]


नयी दिल्ली :
कठुआ गैंगरेप और हत्या मामले के तीन गवाहों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 16 मई को सुनवाई करेगा, गवाहों ने अपनी याचिका में यह शिकायत की है कि पुलिस ने उन्हें प्रताड़ित किया है. आज चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच जिसमें जस्टिस एएम खानविलकर और डीवाई चंद्रचूड़ सिंह भी शामिल हैं ने बुधवार 16 मई को साहिल शर्मा और दो अन्य की याचिका पर सुनवाई हेतु अपनी सहमति दी. ये लोग मामले में आरोपी नाबालिग के कॉलेज फ्रेंड हैं.

याचिका में उन्होंने शिकायत दर्ज करायी है ‘हमने अपना बयान पुलिस और मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराया था, बावजूद इसके हमें प्रताड़ित किया गया. इनका आरोप है कि राज्य की पुलिस ने उनपर दुबारा बयान दर्ज कराने के लिए दबाव बनाया और हमारे परिवार पर भी दबाव बनाया.

आंधी-तूफान में 68 की मौत, मौसम विभाग की चेतावनी अगले दो-तीन दिन तक ऐसे ही रहेंगे हालात, बरतें सावधानी

गौरतलब है कि सात मई को सुप्रीम कोर्ट ने कठुआ गैंगरेप की सुनवाई को जन्मू-कश्मीर से पठानकोट कोर्ट ट्रांसफर कर दिया, हालांकि कोर्ट ने सीबीआई जांच से इनकार कर दिया है. पीड़ित बच्ची का अपहरण घर के पास से कर लिया गया था और बाद में उसकी लाश मिली थी. इस मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ चार्टशीट दाखिल किया है, जबकि एक नाबालिग के खिलाफ अलग से मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें