नयी दिल्ली : लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार से एक दिन पहले ही कांग्रेस सरकार ने अडाणी ग्रुप को झटका दे गई. सरकार ने गुजरात के अडाणी ग्रुप को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. अहमदाबाद के अडाणी ग्रुप को कांग्रेस ने पॉवर प्रॉजेक्ट्स के लिए इंपोर्ट किए गए उपकरणों की कीमत बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने के आरोप में 5,550 करोड़ रुपये का कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान कई बार गौतम अडाणी पर निशाना साधा था. राहुल का आरोप था कि अडाणी को नरेंद्र मोदी से करीबी रिश्तों की वजह से गुजरात सरकार से टॉफी के दाम पर जमीन मिली. राहुल के आरोपों पर अडाणी ग्रुप कई बार सफाई दे चुका है. सूत्रों के मुताबिक अडाणी ग्रुप द्वारा यूएई की एक कंपनी से इंपोर्ट किए गए उपकरणों और मशीनरी की कीमत असल दाम से ज्यादा दिखाने के मामले की जांच चल रही है.